लाधना डैम
दिशाश्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
लाधना डैम जामताड़ा रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किमी पर स्थित है। पर्यटकों के लिए यह स्थान बहुत लुभावना है, इसके आसपास पहाड़ का दृश्य है, जिसके चारों ओर लकड़ी की नाव की सवारी का आनंद लिया जा सकता है। नौका के प्रारूप को देख कर लोगों में इसकी सवारी कि इछा जागृत हो जाती है| नाव की सवारी में बहुत मज़ा आता है ,जो कि लाधना डैम के स्वच्छ जल में होती है|
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
आप कोलकाता हवाई अड्डे या रांची हवाई अड्डे से जामताड़ा रेल से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा
जामताड़ा रेलवे स्टेशन आसनसोल जंक्शन से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सड़क के द्वारा
लाधना डैम जामताड़ा बस स्टैंड से 12 Km दक्षिण-पश्चिम पर स्थित है|