जिला निर्वाचन अधिकारी के कलम से
मतदान आपका अधिकार है और यह अधिकार आपको आजादी से प्राप्त है। आपकी आजादी हमारे लोकतांत्रिक नैतिकता से संरक्षित, उन्नत और कायम है तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था तभी जीवित और स्वस्थ रहेगी, जब आप मतदान करेंगे। इस प्रकार आप एक तरफ तो अपने स्वयं के ही सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए मतदान करते हैं और साथ ही साथ दूसरी ओर देश के लिए भी योगदान करते हैं|